बगहा, जनवरी 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम व इंजूरी रिपोर्ट मेल पर नहीं भेजी जाती। रिपोर्ट केस के आईओ को सौंप जाती है। अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम व इंजूरी का कोई भी पेंडिंग रिपोर्ट नहीं है। अस्पताल के सूत्रों की माने तो बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से इंजूरी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित केस के आईओ को रिसीव कराई जाती है। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम व इंजुरी का कोई भी रिपोर्ट लंबित नहीं है। पोस्टमार्टम के समय ही संबंधित चिकत्सिक के द्वारा रिपोर्ट तैयार कर दी जाती है एवं आवश्यकता अनुसार केस के आईओ अस्पताल में आकर अपना केस से संबंधित पोस्टमार्टम में इंजूरी रिपोर्ट को रिसीव कर लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...