पटना, मई 16 -- बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिना अनुमति अंबेडकर छात्रावास में जाने पर एफआईआर दर्ज हुई है। अब इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें जेल भेजने की मांग कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सिर्फ केस होना काफी नहीं है, राहुल गांधी को जेल भी भेजा जाना चाहिए। वह कोई भगवान नहीं हैं, जो कानून तोड़ेंगे और उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे पर निशाना साधा। उन्होंने बिना अनुमति के दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बिहार चाणक्य की धरती है और राहुल गांधी यहां लोगों को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे। जायसवाल ने कहा कि उन्हें जेल भेजकर प...