गिरडीह, जून 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पंचायत सेवक सुखलाल महतो की मौत के विरोध में बीडीओ सहित चार लोगों के निलंबन व गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार रात से प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने दिया जा रहा धरना सोमवार को हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया है। मृत पंचायत सेवक का शव रखकर लोग धरना पर थे। वार्ता में डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो सहित मृतक के परिजन, जेएलकेएम और आजसू पार्टी के पदाधिकारी व अन्य लोग शामिल थे। सरिया-बगोदर के एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, डुमरी के प्रभारी एसडीओ जितराय मुर्मू, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी सीओ शशि भूषण बर्मा शव के साथ धरना दे रहे लोगों से वार्ता करने धरना स्थल पहुंचे। एसडीएम ने धरना पर बैठे लोगों को बताया कि मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन पर डुमरी बीडीओ, पीएमएवाई के बीसी, बलथरिया के रोजगार सेवक और मुख...