नई दिल्ली, मई 26 -- भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ सांप्रदायिक बयान देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज मामले में ठीक से जांच ना करने को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने के लिए दूसरे मंत्रालय की मदद लेनी चाहिए। मामला कपिल मिश्रा के खिलाफ 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान सांप्रदायिक बयानों के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप से जु़ड़ा है। कोर्ट ने कहा, मामला एक साल से पेडिंग है। दिल्ली पुलिस को मामले की जांच में तेजी लाने के लिए अन्य मंत्रालय की मदद लेनी चाहिए। इसी के साथ कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को अपने फोर्स में मामलों की स्थिति की जांच करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...