मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। अहियापुर के शेखपुर मोहल्ला में पुराने केस को उठाने के विवाद में आरोपितों ने पीड़ित सुबोध कुमार के पांव में बंदूक से गोली मार दी। यह आरोप लगाते हुए सुबोध के पुत्र ने अहियापुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। बैरिया स्थित निजी अस्पताल में सुबोध के भर्ती होने की बात पुलिस को बताई है। आरोप लगाया है कि आरोपितों ने केस में सुलह लगाने का दबाव बना रहे थे। इंकार कर देने पर 16 जनवरी की रात घर पर चढ़कर मारपीट की और पांव में गोली मार दी। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...