समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी विंदेश्वर दास की पत्नी सुनिता देवी ने अपने गांव के कतिपय लोगों पर जान मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र की हत्या 2024 में झारखंड में कर दी गई थी। जिसमें शिवनगर के ही लोगों को आरोपित किया गया था। उसी केस को उठाने के लिए विश्वनाथ दास, राजकुमार दास, नंदकिशोर दास, नवल किशोर दास सहित अन्य द्वारा उन्हें केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए हमेशा मारपीट करने की नियत से गाली गलौज करने एवं मोबाइल पर फोन से जान मारने की धमकी दिया जा रहा है। वहीं इस संबंध में आवेदिका का पति विंदेश्वर दास ने कहा कि स्थानीय पुलिस उनकी पत्नी के आवेदन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...