पूर्णिया, जून 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।अब आईओ को केस आवंटित कर निश्चिंत होने वाले थानेदारों की खैर नहीं होगी। ऐसे थानाध्यक्षों पर शिकंजा कसेगी जाएगा। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल इन दिनों रेंज के थानाध्यक्षों के कार्यकलापों की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा के दौरान यह बातें प्रकाश में आ रहे हैं कि आईओ को केस आवंटित कर थानाध्यक्षों निश्चिंत हो जा रहे हैं। जिससे केस निष्पादन में नाहक ही देरी हो रही है। मसलन थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि अनुसंधान कर्ताओं के पास केस की प्रगति का बराबर वे रिव्यू करेंगे एवं इस मामले में सुस्ती बरतने वाले आईओ के खिलाफ वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। डीआईजी ने कहा कि इस मामले में सुस्ती बरतने वाले थानाध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें इसका बोध कराया जा रहा है। .....पंजी ...