पूर्णिया, जुलाई 4 -- रणजीत- पूर्णिया। साल दर साल केस अनुसंधानकर्ता बदलते गए, परन्तु जब्त अवैध सामानों की जांच कराने में पूर्णिया पुलिस सुस्त बनी रही। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने जब थानावार समीक्षा शुरू की तो संबंधित थानों की पुलिस की नींद इस दिशा में खुली है और अब जाकर जब्त सामानों की जांच कराने में पुलिस की सुगबुगाहट तेज हुई है। मामला जिले के बनमनखी एवं जानकीनगर थाना से संबंधित है। बनमनखी थाना में वर्ष 2019 में गांजा बरामदगी का मामला दर्ज किया गया था। तब से लेकर अब तक इस केस के चार आईओ बदले गए, लेकिन जब्त गांजा की सैप्लिंग तक पुलिस नहीं करा पाई थी। उसी प्रकार वर्ष 2022 में जानकीनगर थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में जब्त हथियार की जांच के लिए आदेश तक नहीं लिया गया था। समीक्षा के दौरान पूर्व के केस अनुसंधानकर्ताओं की लापरवाही सामने...