कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। यूपीपीसीएल अध्यक्ष आशीष गोयल के सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगी परिवारों के घरों में शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश का विरोध हो रहा है। बिजली कर्मचारियों की रियायती अनमीटर्ड बिजली की सुविधा को छीने जाने की साजिश का आरोप लगाते हुए रविवार को विकास नगर स्थित केसा कॉलोनी के रामलीला पार्क में कर्मचारियों ने सभा की। केस्को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ये संघर्ष का प्रथम चरण है, अगर केस्को प्रबंधन अभी भी मीटर लगाने की अपनी जिद पर कायम रहेगा तो केस्को कर्मचारी और अभियंता अपने परिवारिक सदस्यों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि केस्को प्रबंधन बिजली कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय रियायती बिजली की सुविधा छीनने का काम कर रहा है। सालों से कर्म...