कानपुर, नवम्बर 4 -- 10.23 लाख की बकायेदारी पर बहुमंजिला इमारत में दिए कनेक्शन बेकनगंज कंघी मोहाल में छह बकायेदारों के बावजूद दिए गए कनेक्शन कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के उद्देश्य से परिवर्तित केस्को के नए सिस्टम में भी अवैध तरीके से कनेक्शन देने का खेल शुरू हो गया है। क्षेत्रवार डिवीजन खत्म कर काम के आधार पर बनाए गए वर्टिकल के कॉमर्शियल विभाग के एनएससी में अवैध खेल सामने आया है। मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए 10 लाख रुपये से अधिक बकायेदारी वाले परिसर में छह नए कनेक्शन जारी कर दिए गए। यूपी पॉवर कार्पोरेशन का सख्त नियम है कि बिना बकायेदारी चुकता किए उस परिसर पर नया कनेक्शन नहीं दिया जाना है। साइकिल मार्केट सबस्टेशन क्षेत्र के बेकनगंज के 99/85 कंघी मोहाल की पांच मंजिला इमारत पर 10....