कानपुर, नवम्बर 20 -- 51वीं यूपी पावर सेक्टर डिस्कॉम/परियोजना टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को डीएवी ग्राउंड में केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने तकनीकी निदेशक पीके सिंह की गेंद पर चौका लगाकर किया। इसमें केस्को, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल और उत्पादन निगम की चार टीमों में परीक्षा, ओबरा, अनपरा, हरदुआगंज और शक्ति भवन की एक अीम समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह मैच डीएवी ग्राउंड्र, बीसीए ग्राउंड गंगा बैराज में खेले जा रहे हैं। डीएवी ग्राउंड में हुए पहले मैच में हरदुआगंज परियोजना ने पारीछा परियोजना की टीम को 52 रनों से हराया। मयंक आर्या को मैन आफ द मैच मिला। बीसीए ग्राउंड में दूसरे मैच में शक्तिभवन की टीम ने ओबरा टीम को पांच रनों से हराया। केस्को क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हशमत हुसैन और सुधीर श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह...