नई दिल्ली, जनवरी 10 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भारत रत्न मांगने पर केसी त्यागी अकेले पड़ गए हैं। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि त्यागी का बयान इनका निजी विचार है और जदयू का उससे कोई लेना-देना नहीं है। राजीव रंजन ने यह भी कहा कि नेता और कार्यकर्ता नहीं जानते हैं कि वो जेडीयू में हैं भी या नहीं। राज्यसभा के चुनाव से पहले त्यागी की सक्रियता को पार्टी ने भाव नहीं दिया है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनैतिक और सामाजिक जीवन को आधार बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनके लिए भारत रत्न देने की मांग की थी। त्यागी ने अपने पत्र में लिखा था कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को इस उपाधि से नवाजा गया था। नीतीश कु...