घाटशिला, अप्रैल 23 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित केसीसी स्कूल में मंगलवार को प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सतपति की अध्यक्षता में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के एचएम सच्चिदानंद सतपती ने बताया कि आज स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ के द्वारा विद्यालय में पौधरोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पौधरोपण करने के बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल परिसर में लगे पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंदे बांधे गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गय...