बोकारो, जनवरी 10 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को बीएलबीसी (ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी) की बैठक की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीडीओ ने किसानों के लंबित केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएसएलपीएस से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के खातों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने, सीबी रेशियो में सुधार तथा लोन क्रेडिट से संबंधित कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही बैंक अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया। बीएलबीसी बैठक के उपरांत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों के साथ अलग से बैठक की गई। इसमें बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सा...