लोहरदगा, सितम्बर 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति, लोहरदगा की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। इसमें सभी बैंकों को अपनी-अपनी शाखाओं में वैसे किसानों जिनका एक्टिव केसीसी होते हुए भी अब तक उनका अच्छादन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नहीं हुआ है। उन्हें अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, वैसे किसान कृषि का कार्य भी कर रहे हों। पीएमएफबीवाई में रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर की गई है। डीसी ने सभी बैंकों को जनसुरक्षा अभियान 2025-26 अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना से अच्छादित करने का निर्देश दिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को आपदा से हुई मृत्यु की स्थिति में मृतक का नाम पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना या पीएम सुरक्षा ब...