संभल, जून 21 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर पांच लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋणधारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह की निगरानी में गठित विशेष टीम ने बकायेदारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। सुबह 10 बजे से शुरू हुई कार्रवाई के दौरान असदपुर क्षेत्र के पुसावली और लुहामई गांवों में छापेमारी कर कुल सात बड़े बकायेदारों को पुलिस की सहायता से पकड़ कर थाने लाया गया। इनमें से दो ऋणधारकों ने आंशिक भुगतान करते हुए कुछ समय की मोहलत मांगी, जिन्हें निर्धारित शर्तों पर छोड़ा गया। लुहामई और दिनौरा गांव के दो ऋणधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ट्रैक्टर जब्त कर पतरिया चौकी में खड़े करा दिए गए। इनमें से एक व्यक्ति द्वारा एक लाख रुपये की आंशिक जमा राशि देने पर उसे 15...