बदायूं, दिसम्बर 15 -- बिल्सी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती पट्टी गजा निवासी किसान मुकेश सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक की अंबियापुर शाखा के प्रबंधक पर केसीसी ऋण खाते से धोखाधड़ी कर 8.74 लाख निकालने, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। किसान मुकेश सिंह के अनुसार उनके पिता हरपाल सिंह के एकल नाम से बैंक में केसीसी ऋण खाता संचालित था। पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने 27 अक्तूबर 2023 को खाते का पूरा बकाया 8,74,950 जमा कर दिया, लेकिन बैंक द्वारा खाता बंद नहीं किया गया। बाद में स्टेटमेंट देखने पर उसी दिन खाते से 8,74,960 की निकासी पाए जाने का आरोप है। मुकेश सिंह का कहना है कि शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने अभद्रता की और जान से मारने की धम...