मुंगेर, दिसम्बर 29 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के खड़िया गांव में आयोजित केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंगेर और शाहाबाद टीम के बीच खेला गया। मुंगेर ने शाहबाद को 43 रनों से पराजित फाइनल मैच अपने नाम किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रीतम सिंह थे। मैच का शुभारंभ मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं प्रीतम सिंह ने किया। मुंगेर टीम के कप्तान शिव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मुंगेर टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाया। राजीव कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर एक चौका एवं 11 छक्का लगाकर 81 रन बनाया। शाहाबाद टीम ने 16 ओवर में मात्र 140 रन पर ऑल आउट हो गई। मुंगेर की ओर से गेंदबाजी में आनंद कुमार ने तीन ओवर में 22 देकर 5 विकेट चटकाए। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मुंगेर...