घाटशिला, दिसम्बर 19 -- चाकुलिया। प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणा में की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) संजीव चौधरी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें। इसके लिए 20 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि चाकुलिया प्रखंड में तीन अलग- अलग जगहों पर केसीसी शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहला शिविर 30 दिसंबर, दूसरा 8 जनवरी एवं तीसरा 20 जनवरी को लगेगा। इसके अलावा जीएसएलपीएस से संबंधित समूह ऋण के आवेदनों का भी निष्पादन करने का निर्देश एलडीएम ने दिया। बैठक में प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय न...