हाथरस, अप्रैल 23 -- केसीसी के बकाया के चलते केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे बकायेदार ऑनलाइन भुगतान के साथ कट जाएगी बकाया की राशि मंडी में 24 सौ 25 सौ रुपये प्रति कुंतल दर से बेचा जा रहा गेहूं आढ़तियां सीधे खेत से खरीद रहे गेहूं, केंद्र प्रभारी परेशान हाथरस। जिले के अधिकांश किसानों ने बैंकों से केसीसी का ऋण ले रखा है। यदि वह केंद्र पर गेहूं बेचते हैं। उनके खाते में गेहं का भुगतान आने के साथ उनके खाते से बकाया की किस्त कट जाएगी। इस कारण किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं बेच रहे हैं। मंडी व केंद्रो पर 24 सौ से 25 सौ रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं की बिक्री हेा हरी है। वहीं रेट एक से होने के चलते आढ़तियां खेत से गेहूं की सीधे खरीद कर रहे हें। इसे लेकर केंद्र प्रभारी खासे परेशान हैं। शासन स्तर से गेहूं खरीद पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। एक अप...