जमशेदपुर, मई 15 -- आदिम जनजाति समूह के सबर समुदाय से संबंध रखने वाली पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत के अप्पो गांव की मनु सबर उन्नत बीजों का प्रयोग कर सफल किसान बन गई है। उसके जीवनयापन का प्रमुख साधन पारंपरिक खेती थी, लेकिन सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के कारण खेती से पर्याप्त आय नहीं हो पाती थी।सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण अभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा लक्षित हस्तक्षेप किए गए। इन्हीं प्रयासों के तहत 28 फरवरी, 2025 को मनु सबर को 35,000 का किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत किया गया।इस वित्तीय सहायता से मनु सबर ने उच्च गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरकों की खरीद कर सब्जी उत्पादन की शुरुआत की और अपने उत्पाद को पास के बाजार में बेचना शुरू किया। यही नहीं, गाँव में आने वाले व्यापारियों को भी सब...