पीलीभीत, नवम्बर 8 -- दियोरियाकला, संवाददाता। बरखेड़ा कलां में ग्राम पंचायत दियोराजपुर के गांव रहमानगंज निवासी छेदालाल पुत्र मूलचंद्र ने डीएम से शिकायत कर केसीसी ऋण होने के बावजूद अपात्रों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाया है। डीएम ने अधीनस्थों को निर्देशित कर रिपोर्ट मांगी है। डीएम से शिकायत में छेदालाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शिकायतकर्ता की पत्नी के नाम पर 1.45 लाख केसीसी ऋण व अन्य दो लोगों के पक्के मकान होने पर जांच पैनल ने आवेदन रद्द कर दिया था। आरोप है कि दो अन्य लोग ग्राम प्रधान के रिश्तदार होने की वजह से इनकी धनराशि खाते में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नामजद आरोप लगाकर शिकायत करते हुए बताया गया कि बैंक से ऋण होने के बाद भी अनुचित तरीके से योजना का लाभ दिलाया गया है। साथ ही शिकायकर्ता ने...