बोकारो, सितम्बर 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बीएलबीसी बैठक की गई। अध्यक्षता जिले के एलडीएम और गोमिया के बीडीओ महादेव कुमार महतो ने की। किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृति व माफी, किसान उत्पादक संगठन, मुद्रा लोन, विद्यार्थियों व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के खातों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि छोटे बच्चों के खातों में मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं होगी तथा छात्राओं व मंईयां सम्मान योजना के खातों को एनपीसीआई से जोड़ा जाएगा, ताकि छात्रवृत्ति व पेंशन की राशि सीधे खातों में पहुंच सके। साथ ही, मुद्रा लोन के लिए एक हजार आवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि कई बच्चों के पोस्ट ऑफिस में खाता होने से छात्रवृत्ति का पैसा अटक रहा है। वहीं 8 अक्टूबर को विशेष श...