रांची, फरवरी 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो कॉलेज इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंत्री विक्रम कुमार महतो के नेतृत्व में शनिवार को करमचंद भगत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद सिंह को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने और विद्यार्थियों को समुचित मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की मांग की। विक्रम कुमार महतो ने महाविद्यालय में ससमय शैक्षणिक कार्य सुनिश्चित कराने और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के अनुरूप नए पाठ्यक्रम के आधार पर सभी विषयों की पुस्तक पुस्तकालय में उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं अध्यक्ष सुशांत कुमार ने पिछले कई वर्षों में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का सत्रवार स्नातक और स्नातकोत्तर का सर्टिफिकेट जल्द विश्वविद्यालय से महाविद्यालय को उपलब्ध कराकर...