मोतिहारी, अगस्त 28 -- रक्सौल। शहर के केसीटीसी कॉलेज में सीबीसीएस स्नातक सत्र 2023-27 के मिड टर्म परीक्षा पहली सितम्बर से शुरू होकर आठ सितंबर को समाप्त होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो.विनोद बैठा ने बताया कि उक्त परीक्षा के संबंध में सूचना निकाल दी गयी तथा दो पालियों में होने वाली परीक्षा केन्द्र गृह महाविद्यालय यानी यहां अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का परीक्षा केन्द्र केसीटीसी कॉलेज ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त संपादित कराने के मुकम्मल तैयारी कर ली गई है। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हिदायत देते हुए बताया कि मिड सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ थर्ड सेमेस्टर का एडमिट कार्ड व अन्य कागजात लाना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में किसी प्रक...