रांची, नवम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में रविवार को केसीए लिटिल स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीपीसी को 73 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए लिटिल स्टार की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से प्रतीक सहदेव ने 55 रन, अंकित कुमार ने 33, वेदांश आर्य ने 31 और निहाल कुमार ने 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। गेंदबाजी में पीपीसी की ओर से हर्षित कुमार गंजू, दिव्यांशु यादव और प्यारे पाहन ने दो-दो विकेट झटके, जबकि आर्यन शर्मा और आरव मिश्रा को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसी की टीम 115 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए गौरव कुमार ने सार्वधिक 41 रन बनाए, जबकि आर्यन शर्मा और आरव मिश्रा ने 15-15 रन ज...