कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में केसीए रेड इलेवन ने केसीए ब्लू इलेवन को तीन विकेट से पराजित किया। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ब्लू इलेवन ने 35 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाए। टीम की ओर से आयुषी सिंह ने 48 रन, सौम्या सिंह ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी में सौम्या कटियार व प्रतिभा सिंह राना ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में केसीए रेड इलवेन ने 28.1 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से रिशु शर्मा ने 37 रन व सौम्या पाल ने नाबाद 26 रन बनाए। गेंदबाजी में सिया ने चार, शुभी द्विवेदी ने दो खिलाड़ी को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...