रांची, नवम्बर 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को केसीए जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनेट ग्रीन को 68 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए जूनियर ने 35 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 198 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विवेक कुमार ने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं तनुज कुमार ने 26, रणवीर ने 20 और हर्ष कुमार ने 15 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी। सोनेट ग्रीन की ओर से मेघनाथ कुमार और विशाल मुंडा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि श्रेयश वशिष्ठ और जीशान ने एक-एक विकेट लिया। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट ग्रीन की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से विशाल मुंडा ने 35, अमन राणा ने 33, रचित ने...