कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही वुमेंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग के मैच में केसीए ग्रीन ने केसीए येलो एकादश को सात विकेट से पराजित किया। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में केसीए येलो एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बनाए। टीम की ओर से एकता सिंह ने 79 रन, कीर्तिका हजारिया ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी में नंदिनी सिंह व जाह्नवी ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में केसीए ग्रीन एकादश ने 32 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से काव्य बन्दोह ने 69 रन, सिमरन भाटी ने 31 रन व भावी सिंह ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में एकता सिंह को दो व शिवी सिंह को एक सफलता मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...