कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सत्र 2025-26 के लिए अंडर-16 टीम के लिए केसीए (कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) के पंजीकृत खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया रविवार को बर्रा-8 स्थित केडीएमए स्कूल में संपन्न हुई। 135 खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सोमवार को एन वर्णमाला से जेड तक नाम वाले खिलाड़ी, कन्नौज व कानपुर देहात खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। इसके बाद चुने गए खिलाड़ियों के बीच टीम बनाकर उनके अभ्यास मैच करवाए जाएंगे। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...