मथुरा, जुलाई 15 -- पुष्टिमार्ग संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में चल रहे हिंडोला और घटा उत्सव के अंतर्गत सोमवार को केसरी मखमल के हिंडोले में विराजमान होकर राजाधिराज ने भक्तों को दर्शन दिए। भक्त भी अपने आराध्य के दर्शन पाकर धन्य हो गए। द्वारकाधीश मंदिर में सावन मास के अवसर पर हर दिन हिंडोला और घटाओं का आयोजन किया जा रहा है। हर दिन ठाकुरजी नई घटाओं के बीच दर्शन दे रहे हैं। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि श्रावण मास में हिंडोले और घटाओं के कार्यक्रम का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी डॉक्टर वागिश कुमार महाराज तृतीय पीठाधीश्वर कांकरोली नरेश के द्वारा किए जाते हैं और उनके सफल निर्देशन मंदिर के गोस्वामी कांकरोली युवराज वेदांत कुमार महाराज एवं सिद्धांत कुमार महाराज के द्वारा किया जाता है। उसी के तहत आज सावन चतुर्...