लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव ओहर में लय, गति और शैली का मेल देखने को मिला। इस वर्ष की थीम फार साइड ऑफ द मून: द मेलोडी बिटवीन लाइट एंड शैडो रही। उत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत सरगम तहजीब की संगीत सोसाइटी के प्रदर्शन से हुई। इसके बाद हुई नृत्य प्रतियोगिता में लय ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। नृत्य करने वालों ने अपनी ऊर्जा, सौम्यता और कहानी कहने की क्षमता से दर्शकों को खूब आकर्षित किया। शाम में विश्वविद्यालय की फैशन सोसाइटी नजाकत ने अपना जलवा बिखेरा। उनके रनवे में जीवंत डिजाइन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का संगम देखने को मिला। समापन में केसरी टू की स्क्रीनिंग ने देशभक्ति माहौल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...