चतरा, दिसम्बर 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। नगरपालिका की ओर से शनिवार को केसरी चौक से लेकर पुराना पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर लगाए जाने वाले साग, सब्जी की दुकानें, ठेले, अवैध दुकानें तथा बिना लाइसेंस संचालित प्रतिष्ठानों की जांच की गई। कार्रवाई के क्रम में सड़क किनारे लगने वाली कई अस्थायी दुकानों को हटाया गया, जिससे क्षेत्र में बार-बार उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति पर रोक लग सके। नगरपालिका के सिटी मिशन मैनेजर पिंकी सिन्हा ने बताया कि जिन दुकानदारों को पहले नोटिस भेजा गया था, उनमें से तीन व्यवसायी निर्धारित तिथि पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं हुए। ऐसे में नियमानुसार उनकी दुकानों को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदार सब्जी मार्केट में स्थानां...