नई दिल्ली, जून 19 -- अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने फिल्म के निर्माताओं पर बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, बुधवार को बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में फिल्म के सात निर्माताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।क्या है विवाद? फिल्म में खुदीराम बोस को "खुदीराम सिंह" और बरिंद्र कुमार घोष को "बीरेंद्र कुमार" (अमृतसर निवासी) बताया गया है। TMC नेताओं का कहना है कि यह महज गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है जिससे बंगाल के ऐतिहासिक योगदान को मिटाने की कोशिश की जा रही है।कुनाल घोष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस TMC प्रवक्ता ...