लखनऊ, जून 27 -- कृष्णा नगर -केसरी खेड़ा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पूरा होने में महीनों से बाधा बन के खड़ा भवन अब टूटना शुरू हो गया। शुक्रवार अपराह्न से तोड़ने की शुरुआत भवन के छत से कर दी गई है। विभाग का दावा है कि यह बाधा दूर होते ही छह से आठ महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बने भवन को तोड़ने के लिए एलडीए की ओर से भवन स्वामी राजेश यादव को नोटिस दिया जा चुका है। ध्वस्तीकरण का नोटिस भवन पर भी चस्पा कर दिया गया था। 120 वर्ग मीटर भूखंड क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल और तृतीय तल(आंशिक) बना हुआ है। इस मामले में एलडीए का कहना है कि ग्रीन बेल्ट भू उपयोग के विपरीत यहां व्यावयायिक उपयोग किया जा रहा है। सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि भवन स्वामी की ओर से भवन को तोड़ने का कार्य शुक्रव...