लखनऊ, सितम्बर 22 -- केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान क्रासिंग बंद करने की सूरत में लोगों को आवाजाही के लिए महाराजापुरम से वैकल्पिक मार्ग दिए जाने का मामला अटक गया है। इस रूट पर मार्ग बनाने के लिए जमीन नहीं मिलने से यह समस्या आ रही है। वैकल्पिक मार्ग न मिलने की सूरत में केसरीखेड़ा, पंडितखेड़ा सहित आसपास की कॉलोनी के तीन लाख से अधिक लोगों को क्रासिंग बंद होने की सूरत में कृष्णा नगर जाने-आने के लिए 10 किमी की दूरी तय करना पड़ेगी। क्रासिंग के ऊपर ब्रिज का हिस्सा बनाने के लिए सेतु निगम अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में क्रासिंग को बंद करेगा। क्रासिंग बंद करने से पहले पंडित खेड़ा, केसरीखेड़ा,महाराजापुरम, रामदासखेड़ा के लोगों ने डीएम से मिलकर महाराजापुरम होते हुए कनौसी रेलवे क्रासिंग से होकर कृष्णा नजर जाने के लिए वैकल्...