लखनऊ, अप्रैल 23 -- केसरीखेड़ा के ओशोनगर रिहायशी इलाके में रेलवे के पूर्व वायरमैन रामबाबू यादव की चार बीघा जमीन पर बसी अवैध झुग्गी बस्ती में मंगलवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से ताबड़तोड़ दर्जनों छोटे और बड़े सिलेंडर धमाकों के साथ फटे, कई बाइकों के पेट्रोल टैंकों में भी विस्फोट हो गया। इससे आग और बेकाबू हो गई। पड़ोस के दो मकान और टेलीकॉम कंपनी का एक टावर भी आग की चपेट में आ गया। वहां रखा सामान जल गया। 10-12 लोग सामान निकालने के चक्कर में फंस गए। कृष्णानगर थाने की पुलिस टीम और दमकल कर्मियों ने उन्हें निकाला। दमकल कर्मियों ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार सुबह 10 बजे आग पर काबू किया। अग्निकांड में सौ से अधिक झोपड़ियां जलीं हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक रामबाबू 10 साल से अपने प्लाट पर झुग्गी ब...