लखनऊ, नवम्बर 20 -- सेतु निगम द्वारा केसरीखेड़ा में बनाए जा रहे पुल के किनारों पर जल निकासी के लिए आधे-अधूरे नाले के निर्माण को लेकर गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों का आरोप है कि नाला तो बनाया जा रहा है, लेकिन उसकी जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या पैदा होगी। स्थानीय निवासी देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में हुए प्रवीण सिंह, रोहित यादव, प्रदीप यादव और प्रिंस यादव सहित कई स्थानीय नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने सेतु निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि जल निकासी की एक स्थायी और व्यवस्थित योजना बनाकर नाले का निर्माण पूरा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...