लखनऊ, जुलाई 6 -- पंडितखेड़ा समग्र विकास समिति व पंडितखेड़ा व्यापार मंडल ने केसरीखेड़ा रेलवे फाटक बंद करने से पहले वैकल्पिक मार्ग देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष विनीत मिश्रा ने बताया कि केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए छह माह के लिए क्रॉसिंग बंद की जाएगी। इससे गोल्ड सिटी, शुभम सिटी सहित आसपास की लगभग पांच लाख आबादी को नादरगंज, पारा से होकर करीब 12 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ेगा। इससे कारोबार चौपट हो जाएगा। इसके अलावा पिछले डेढ़ साल से नाला निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इससे बारिश में जलभराव की समस्या है। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 20 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव, प्रदीप यादव, आनंद सेन, कुलवीर यादव, अमित सिंह, प्रदीप राजपाल, गिरजेश गुप...