लखनऊ, सितम्बर 25 -- केसरीखेड़ा-कृष्णा नगर के बीच बनाए जा रहे ओवरब्रिज का केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर बनाए जाने वाले हिस्से के लिए क्रासिंग को बंद किए जाने का नोटिस निर्माण स्थल के पास चस्पा कर दिया गया है। इसे वहां सेतु निगम ने बोर्ड पर चस्पा किया है। क्रासिंग की तरफ भारी वाहन न आ-जा पाएं, इसके लिए केसरीखेड़ा और कृष्णा नगर की तरफ से अवरोध लगा दिए गए हैं। हालांकि, सेतु निगम स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए क्रासिंग को त्योहारी सीजन के बाद ही बंद करेगा। जिलाधिकारी के आदेश वाले इस नोटिस पर जिलाधिकारी की तरफ से क्रासिंग को 01 अगस्त 2025 से 30 जनवरी 2026 तक बंद किए जाने की अनुमति दी गई है। नोटिस के अनुसार क्रासिंग बंद होने की दशा में ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति 23 जुलाई से 24 दिसंबर तक दी गई है। नोटिस बोर्ड पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिए गए ट्रै...