लखनऊ, अगस्त 6 -- कृष्णा नगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान क्रासिंग को बंद किए जाने से पहले केसरीखेड़ा के लोगों ने कृष्णा नगर की तरफ जाने के लिए आसान रास्ता उपलब्ध कराने का अनुरोध सेतु निगम से किया है। लोगों ने कहा कि डायवर्जन के लिए कनौसी रेलवे क्रासिंग होकर जाने का जो रास्ता तय किया गया है, वह उचित नहीं है। पंडितखेड़ा समग्र विकास समिति के विनीत मिश्रा ने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए छह माह के लिए क्रॉसिंग बंद की जाएगी। इससे महाराजापुरम, पंडितखेड़ा, बालकृष्णनगर, सदरौना कालोनी , लक्ष्मी विहार, चुन्नू खेड़ा, गंगा खेड़ा सहित आसपास की लाखों आबादी को कृष्णा नगर की तरफ जाने के लिए नादरगंज और पारा से होकर जाना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें करीब 10 किमी लंबा सफर तय करना पड़ेगा। इन क्षेत्रों के अधिकतर बच्च...