लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर लोगों को दिन में जाम का सामना करना पड़ा। सिग्नल न होने के कारण एक ट्रेन क्रासिंग पर काफी देर तक खड़ी रह गई, जिससे दोनों तरफ काफी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। क्रासिंग खुलने के बाद वहां जाम की स्थित बन गई। बांद्रा से चलकर लखनऊ आने वाली बांद्रा स्पेशल ट्रेन दोपहर में दो बजे केसरीखेड़ा क्रासिंग पर पहुंची तो आगे के लिए सिग्नल नहीं मिला। जिसके कारण ट्रेन वहां पर लगभग 40 मिनट खड़ी रही। इस दौरान क्रासिंग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सिग्नल मिलने पर जब ट्रेन वहां से रवाना हुई और क्रासिंग खुला तो पहले निकलने की होड़ में लोगों ने आड़ा-बेड़ा वाहन लगा दिया, जिससे जाम की स्थिति बन गई। कुछ लोगों ने खुद ही यहां पर यातायात व्यवस्था संभाली और वाहनों को निकलवाया। स्थानीय ...