लखनऊ, नवम्बर 13 -- हिंदुस्तान का असर लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केसरीखेड़ा स्थित विक्रम नगर कॉलोनी में लंबे समय से चल रहे पेयजल संकट का समाधान हो गया है। बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में यहां नए मिनी ट्यूबवेल की खुदाई का शुभारंभ हुआ। स्थानीय लोगों ने बड़ों के आशीर्वाद के साथ इस कार्य की शुरुआत की और खुशी जताई कि अब उन्हें पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हिन्दुस्तान ने यहां के पेयजल की समस्या की खबर पिछले सप्ताह प्रमुखता से प्रकाशित की थी। विक्रम नगर के लोगों ने प्रदर्शन भी किया। करीब तीन हजार की आबादी पानी के संकट से जूझ रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद जलकल विभाग हरकत में आया और मौके का निरीक्षण करने के बाद यहां मिनी ट्यूबवेल की स्वीकृति दी। पार्षद ने कहा कि यह नलकूप क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग थी। स्थानी...