लखनऊ, अगस्त 20 -- महाराजापुरम से होकर कृष्णानगर जाएंगे लोग सेतु निगम और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद बात बनी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ओवरब्रिज निर्माण के लिए केसरीखेड़ा क्रासिंग बंद होने पर अब केसरीखेड़ा के लोगों को कृष्णा नगर जाने के लिए महाराजापुरम से नया रास्ता मिलेगा। पूर्व में तय डायवर्जन के कारण लोगों को कृष्णा नगर जाने के लिए 10 से 12 किमी का सफर तय करना पड़ता। नए रास्ते से महज तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। क्रासिंग बंद होने पर सेतु निगम ने केसरीखेड़ा के लोगों को कृष्णानगर जाने के लिए पूर्व में जो डायवर्जन निर्धारित किया था, उससे साढ़े तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ती, लेकिन इस मार्ग से स्कूली वैन और चारपहिया वाहन नहीं जा पाते। स्कूली वैन और कार से जाने के लिए पारा और नादरगंज से होकर ही कृष्णानगर आना पड़ता, जिसके लिए 10 से 12 किमी ...