लखनऊ, अगस्त 13 -- केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनने के कारण क्रासिंग बंद की जानी है। इसके लिए सेतु निगम ने रूट डायवर्जन का प्लान बनाया है, जिससे केसरीखेड़ा के लोगों को कृष्णा नगर आने के लिए 10 से 12 किमी घूम कर जाना पड़ेगा। इससे निजात दिलाने के लिए लोगों ने डीएम से अनुरोध किया था। डीएम के निर्देश पर महाराजपुर की तरफ से छोटा रास्ता निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी विफल हो गया। केसरीखेड़ा के अमित दीक्षित, साकेत शुक्ला, नीरज तिवारी, मानवेंद्र पांडेय, श्याम वर्मा और विकास यादव ने बताया कि महाराजपुर से जिधर से रास्ता निकाला जाना था, वहां एक व्यक्ति की जमीन पड़ रही थी। उसने अपनी जमीन से रास्ता देने से मना कर दिया। बताया कि जमीन पर मुकदमा चल रहा है। ऐसे में रास्ता देना संभव नहीं है। दूसरे रास्ते पर एक निर्माण आड़े आ रहा है। ऐसे म...