लखनऊ, जून 28 -- कृष्णानगर-केसरीखेड़ा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की जद में आ रही स्थानीय निवासियों की भूमि के मुआवजे को लेकर दिक्कत दूर हो गई। राजस्व विभाग की टीम ने नौ भू स्वामियों की उन जमीनों को स्पष्ट कर दिया, जो कि ओवरब्रिज की जद में आ रहे हैं। सभी ने संतुष्टि जताई है। उनमें मुआवजे को लेकर सहमति बन गई है। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर जिस व्यक्ति का तीन मंजिला भवन आड़े आ रहा था, उसे उन्होंने खुद ही तुड़वाना शुरू कर दिया। लिहाजा, ओवरब्रिज के निर्माण की जद में शेष जिन नौ लोगों की भूमि आ रही थी, मुआवजा के लिए उसकी नॉपी के लिए शनिवार को लेखपाल और कानूनगो की टीम पहुंच गई। वहां पहले से मौजूद पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम और एलडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में नॉपी की गई। लगभग एक घंटे तक चले नॉप-जोख के बाद राजस्व की टीम ने सभी नौ लोगों की जमीनों को नॉप क...