लखनऊ, अप्रैल 28 -- केसरीखेड़ा ओशोनगर में 22 अप्रैल की रात झुग्गी बस्ती में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में कालोनी में रहने वाले तीन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस मामले में एक मकान के मालिक शुभम ने ठेकेदार और झुग्गी बसाने वालों पर लापरवाही और अग्निकांड का जिम्मेदार बताते हुए कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शुभम की तरहरीर के आधार पर ठेकेदार संजीव गुप्ता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्निकांड में क्षतिग्रस्त मकान के मालिक शुभम के अलावा शशिकांत त्रिपाठी और शशि बाला श्रीवास्तव का आरोप है कि पूरी बस्ती में इन लोगों की वजह से अराजकता का माहौल है। यह लोग कटिया डालकर बिजली जलाते हैं। कबाड़ में खरीदे गए बिजली के तारों को जलाकर उससे कापर निकालते हैं। नशेबाजी कर गाली-गलौज करते हैं। विरोध पर मारपीट करने को तैयार हो जात...