बाराबंकी, नवम्बर 15 -- निन्दूरा। भारत स्काउट गाइड में लीडर ट्रेनर गाइड केसरी मिश्र, सहायक लीडर ट्रेनर गाइड व जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अनूप कुमार व स्काउट मास्टर अभिषेक गिरि का उत्तर प्रदेश स्टाफ के रूप में प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में प्रदेश स्टाफ में चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 64 वर्षों के बाद होगा। इस डायमंड जुबली राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को करेंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के समस्त राज्यों की टीम इसमें शामिल होंगी। आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश स्टाफ में केसरी मिश्र, ऋतु अग्निहोत्री, अनूप कुमार व अभिषेक गिरि का चयन किया गया है। रामकुमार गिरि जिला स्काउट कमिश्नर, दिनेशचंद्र पा...