पीलीभीत, फरवरी 2 -- तिरंगा लाइट से आगे बढ़ कर नौगवां पकड़िया नगर पंचायत ने जिले के पहले फ्लाईओवर को जगमग कर दिया है। पंचायत क्षेत्र के एक हिस्से में आने वाले आधे फ्लाईओवर को लोग सेल्फी प्वाइंट बना कर रात में सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं। दरअसल नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की तरफ से शहर के पहले फ्लाईओवर पर केसरिया एलईडी लगवा दी है।फ्लाईओवर का आधा हिस्सा नगर पालिका परिषद पीलीभीत तो आधा हिस्सा नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के हिस्से में आता है। नगर पंचायत की पहल ने फ्लाईओवर को केसरिया कर दिया है। आने जाने वाले हर वाहन सवार व अन्य ने यहां रुक रुक कर दिलकश सेल्फी ले रहे हैं। नौगवां पकड़िया के ईओ एजाज अहमद ने बताया कि पंचायत को सुंदर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...