फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 20 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पांचालघाट पर शिव भक्ति की छटा बिखरी हुयी है। हर तरफ बम बम भोले के उदघोषों की गूंज सुनायी दे रही है। शनिवार को सावन माह में भोले की भक्ति करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त कांवर में गंगा जल भरकर अपने अपने क्षेत्र के शिवालयों के लिए निकले। कांवर मार्ग केसरिया रंग में रंगा हुआ है। पूरे मार्ग पर जयकारेां की गूंज दूर से ही सुनायी दे रही है। शाहजहांपुर, लखीमपुर, बदायूं, हरदोई, पीलीभीत, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, इटावा से बड़ी संख्या में कांवरिए गंगा जल भरने के लिए भोर से ही पांचालघाट पर पहुंच रहे हैं। गंगा में पानी काफी है। ऐसे में कांवरियों को गहराई को लेकर सचेत भी किया जा रहा है। दूर दराज से गंगा जल भरने आए कांवरिए गंगाघाट पर जहां अपनी कांवर को सजा रहे हैं तो वहीं शिव भक्ति में कांवरिए पू...